Science exhibition in Dharuhera. धारूहेड़ा: प्रयाग सीनियर सेकेंडरी स्कूल महेश्वरी में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। बाल वैज्ञानिकों द्वारा लगाई गई। विज्ञान प्रदर्शनी का उदघाटन राव लाल सिंह शिक्षा महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ युधिष्ठिर, गवर्नमेंट स्कूल कापड़ीवास के प्रिंसिपल देशराज शर्मा, अश्विनी जोशी , ग्राम पंचायत महेश्वरी की सरपंच मीनाक्षी देवी ने किया।
डॉ० युधिष्ठिर ने प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थियों में रचनात्मक एव वैज्ञानिक सोच विकसित होती हैं।प्रदर्शनी में रॉकेट, ईवीएम मशीन, एसिड रैन, मैजिक मैथ्स, एटीएम मशीन, रैन वाटर हार्वेस्टिंग, सहित भौतिक विज्ञान के 40 रसायन विज्ञान के 10 गणित के 30 सामाजिक विज्ञान और हिंदी अंग्रेजी भाषा के अनेक आकर्षक मॉडलों का प्रदर्शन किया गया। Science exhibition in Dharuhera
स्कूल संचालक केशा यादव ने सभी बाल वैज्ञानिकों को बधाई दी और अभिभावकों व अतिथियों का स्वागत किया गया।Science exhibition in Dharuhera
इस अवसर पर पूर्व सरपंच जोगिंद्र सिंह,देशराज सागवान, शिवराज यादव, वीरेंद्र प्रताप यादव, गोविंद सिंह, हरीश यादव, विमलेश यादव, विशाल यादव सहित समस्त स्कूल के स्टाफ ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया।