Sports News: रिया यादव ने नॉर्थ जोन नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में जीता सिल्वर

RIYA YADAV MASANI

Sports News: गांव में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। मसानी की रहने वाली रिया यादव ने 35 वी नॉर्थ जोन नेशनल जूनियर चैंपियनशिप में सराहनीय प्रदर्शन करते हुए अडंर 16 गर्ल्स शॉट पुट में सिल्वर मेडल जीता है। अवार्ड ​ जीतने पर स्कूल स्टाफ, ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों की ओर से रिया यादव को बधाई दी हैं

कोच अनिल कुमार ने बताया कि 10 से 12 अक्टूबर को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में 35 वी नॉर्थ जोन नेशनल जूनियर चैंपियनशिप आयोजित की गई ।

मसानी की बेटी रिया यादव ने शॉटपुट में सिल्वर अवार्ड जीता है।इस मौके पर मसानी के सरपंच संजय सिंह, पूर्व सरपंच लाला राम, प्राचार्य गंगा देवी, पीटीआई तमन्ना, योगेश शास्त्री, रसगण के पूर्व सरपंच सुमन यादव, हेमंत, राजेद्र, सुरेंद्र, अनिल कुमार ने रिया यादव को बधाई दी।