Rewari: धारूहेड़ा रामकथा में उमडी भीड़, गणेश जन्मोंत्सव पर लगे जयकारे

krishan janam 1

धारूहेड़ा: यहां के सेक्टर छह के सामुदायिक केंद्र में श्रीमद भागवत कथा सेवा समिति की ओर से श्रीराम कथा ज्ञान सप्ताह आयोजित की जा रही है। चौथे दिन कथा में गणेश जन्मोंत्सव का मंचन किया गयां इस भारी भारी भीड उमड़ी।Dharuhera: एक शाम श्याम बाबा के नाम

कथा वाचक बाल कृष्ण महाराज ने कहा कि भगवान गणेश जी को बुद्धि और समृद्धि का देवता माना जाता है। ऐसा कहा जाता है कि गणेश जी की पूजा करने से सारी मन की उलझनें दूर हो जाती है। गणेश जी की पूजा करते वक्त ‘गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ’ का जयकारा लगाया जाता है जिसका मतलब होता है हे गणपति हे सुखकरता बप्पा (पिता) अगली बार तुम फिर जल्दी से वापस आना।IMG 20230921 112436

सबसे पहले आपको यह बता दें कि गणपति बप्पा शब्द से जुड़े हुए मोरया शब्द के पीछे भगवान गणेश जी का मयूरेश्वर स्वरूप माना जाता है। आयोजक डीके शर्मा ने बताया कि कथा रोजाना 3 से सांय 7 बजे तक होती है। कथा सुनने के लिए पंडाल में पुरुषों के साथ ही सैकड़ों महिला भक्त भी मौजूद रहीं।Rewari: छात्र से सोने की चेन और मोबाइल छीना, 12 घ्ंटे में पुलिस के चढे हत्थे

पार्षद कमलेश देवी ने बताया कि कथा रोजाना 3 से सांय 7 बजे तक होती है। इस मौेके पर डीके शर्मा, रामकांत, नेमीचंद, मनोज शर्मा, सुनील शर्मा, केएम शर्मा, बाबूलाल लांबा, रामबीर यादव, अनादी शंकर सुरजभान आदि मौजूद रहे।धारूहेड़ा: राम कथा में गणेश व कार्तिक की झांकी निकालते हुए

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan