धारूहेड़ा: हरियाणा सरकार 24 घंटे पशुओ की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के दावे कर रही है। लेकिन हकीकत कोसों दूर है। गांव डूंगरवास के पशु अस्पातल में न तो स्थाई चिकत्सक है, इतना ही नहीं वर्षों पहले बनाई गई अस्पताल की बिल्डिंग भी खंडर हो चुकी है।बारिश का कहर, रेवाड़ी से गुजरने वाली कई ट्रेनें रद्द, बसों के बदले रूट, यहां देखिए सूची
चंडीगढ भेजी शिकायत: डूंगरवास के रहने वाले चंद्रजी ने महानिदेशक पशुपालन एवं डेयरी विभाग को शिकाकत भेज कर गांव में स्थाई चिकित्सक लगाने व पशु अस्पताल की बिल्डिंग को ठीक करवाने की मांग की है। इस गांव के आस पास आधा दर्जन से अधिक गांव के लोग अस्तपाल के अभाव में परेशान है।
Rewari: अब दोबारा से पार्को को देख रेख सभांलेगे RWA , नपा धारूहेड़ा ने किया Notification
मजबूरी के चलते पशुपालको दूर दराज अस्पताल मेंं पशुओं को उपचार के लिए जाना पडता है। ऐसे में लोगों को पशु को दिखाने के लिए पूरा दिन खराब हो जाता है। इस अस्पताल में स्टाफ नहीं होने के चलते गांव निखरी, मसानी व आस पास आदि गांवों के पशुपालक परेशान है।
डूंगरवास में पिछले दो साल चिकित्सक का पद रिक्त है। इसमे कोई दोहराय नहीं है कि बिल्डिंग भी काफी पुरानी हो चुकी है। मुझे खिजूरी के साथ डूंगरवास का कार्यभार मिला हुआ है। दो माह पहले वहां पर वीएलडीए पद भर दिया गया है।
डा. संध्या, पशु चिकित्सक, खिजूरी
















