Rewari: सेक्टर चार धारूहेड़ा के तीन गेट रात को रहेंगे बंद ?

धारूहेड़ा: सेक्टर में सुरक्षा के निए आरडब्लूए ने कोलोनी से आने वाले मार्ग पर नया गेट लगवाया दिया है। सुरक्षा के लिए दिन में सेक्टर में चारो ओर गेट खुले रहेंगे, वही रात को ये गेट शाम 6 बजे से 10 बजे तक बंद रहेगें। रात को सिर्फ गेट नंबर एक ही खुला रहेगा।
धारूहेड़ा: सेक्टर में सुरक्षा के निए आरडब्लूए ने कोलोनी से आने वाले मार्ग पर नया गेट लगवाया दिया है। सुरक्षा के लिए दिन में सेक्टर में चारो ओर गेट खुले रहेंगे, वही रात को ये गेट शाम 6 बजे से 10 बजे तक बंद रहेगें। रात को सिर्फ गेट नंबर एक ही खुला रहेगा।

आने जाने वाली की गेट पर होगी एट्री, आरडब्लूए समय समय पर करेगी औचक निरीक्षण
Rewari: धारूहेड़ा सेक्टर में सुरक्षा के निए आरडब्लूए ने कोलोनी से आने वाले मार्ग पर नया गेट लगवाया दिया है। सुरक्षा के लिए दिन में सेक्टर में चारो ओर गेट खुले रहेंगे, वही रात को ये गेट शाम 6 बजे से 10 बजे तक बंद रहेगें। रात को सिर्फ गेट नंबर एक ही खुला रहेगा।

आरडब्लूए के अनुसार सेक्टर  4 के साथ लगती कालोनी से एक मार्ग सेक्टर चार में जाता था, ऐसे में रात को सेक्टर सुरक्षित नही था। सभी की सहमति से अब यहां पर गेट लगा दिया जो कि दिन में खुला रहेगा। आरडब्लूए ने मुनादी करवाते हुए अपील की रात का केवल एक नंबर गेट से आना व जाना करें।

गेट बंद करने व खुलने समय

गेट नंबर 1 दिनरात खुला रहेगा।
गेट नंबर 2 सुबह 10.00 बजे से 05.30 शाम तक
गेट नंबर 3 सुबह 09.30 बजे 05.30 शाम तक
गेट नंबर 4 सुबह 10.00 बजे से शाम 05.30 तक

narender prd rwa
Oplus_131072

आरडब्लएू ने मुनादी करवाई है सुरक्षा के लिए सभी सहयोग करें। रात को सेक्टर में आने वाले केवल एक नंबर गेट से आए। रात को तीन गेट बंद रहेंगे तथा गेट नंबर एक खुला रहेगा। जिस पर गार्ड तैनात है।
नरेद्र यादव, प्रधान आरडब्लूए धारूहेड़ा