Rewari: सेक्टर चार Dharuhera में कुत्तों का आंतक

DOG

Best24News, Dharuhera: यहां के सेक्टर चार मेंं कुत्तों का आंतक परेशानी बना हुआ है। अक्सर जब कर्मचारी रात को ड्यूटी से लौटते है तो वे हमला कर देते है। सेक्टरवासियों ने नपा प्रशासन ने कुत्तों के आंतक के निजात दिलाने की मांग की हैं।HSEB Result: कंपार्टमेंट परीक्षा का परिणाम जारी, जानिए कैसे करें चैक परिणाम

सेक्टरवासियों ने बताया कि सेक्टर चार की कई गलियों स्ट्रीट लाईटेंं बंद पडी हुई है। काफी संख्या में लोग कं​पनियों में ड्यूटी करने के बाद रात को पैदल घरों में आते है।

 

ऐसे में रात को अंधरे के चलते ये कुत्ते कर्मचारियों पर टूट पडते है। पिछले एक सप्ताह के कुत्ते काटने के तीस केस हो चुके है।Haryana: सहकारिता मंत्री ने गांव कनूका में किया 75 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज का रोहण

सेक्टरवासियोंं ने नपा व आरडब्लूए से कुत्तों के आंतक के निजात दिलाने की मांग की है। अगर समय रहते इसको लेकर गंभीर नहीं हुए तो यह समस्या भयंकर हो जाएगी।