वेतन बढाने की मांग को लेकर सडको पर उतरे कर्मचारी, पुलिस बल तैनात
धारूहेडा: औद्योगिक कस्बे के प्लाट न 7 स्थित एपटिव (Aptiv Component) में कर्मचारी वेतन बढाने की मांग लेकर हडताल पर आ गए है। हडताल होने की सूचना पर कंपनी के बाद भारी पुलिस तैनात किया गया है।IAS Divya Mittal: लंदन से आकर UPSC की तैयारी, रेवाडी की IAS दिव्या मित्तल बनी मिशाल, जानिए सफलता का राज
बता दे कि हर साल स्थाई कर्मचारियो वेतन बढाया जाता है। अस्थाई कर्मचारियों का आरोप है कि कई सालो से कर्मचारियों का वेतन नही बढाया जा रहा है। परेशान होकर गुस्साए कर्मचारी मंगलवार को हडताल पर आ गए है। फिलहाल 500 से अधिक कर्मचारी हडताल पर आ गए हैं
जानिए कंपनी का क्या है उत्पाद: कंपनी वाहनों के इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर के डिजाइन, निर्माण और असेंबल करती है, जिसमें इंजीनियर घटक उत्पाद, कनेक्टर, केबल प्रबंधन, वायरिंग असेंबली और हार्नेस, विद्युत केंद्र और हाइब्रिड हाई वोल्टेज और सुरक्षा वितरण प्रणाली आदि शाामिल है।प्रदूषण की मार: एनसीआर हरियाणा से सटे 14 जिलों के स्कूल होंगे बंद, गुरुग्राम-फरीदाबाद और झज्जर में आदेश जारी
छावनी बनी कंपनी– कंपनी के गेट पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रबंधन की मनमर्जी के चलते कर्मचारी परेशान है। बार बार अपील करने के बावजूद सुनवाई नहीं होने के चलते गुस्साए कर्मचारियो ने यह कदम उठाया गया हैफ