Rewari: रामलीला के समापन पर श्रीराम पुस्तक का किया विमोचन

Rewari: रामलीला के समापन पर श्रीराम पुस्तक का किया विमोचन
Rewari: रामलीला के समापन पर श्रीराम पुस्तक का किया विमोचन

Rewari, Best24News

धारूहेड़ा: श्री रामलीला कमेटी की ओर से आयोजित रामलीला का रविवार रात को समापन हो गया है।इस मौके पर राजा हरिश्चंद का नाटक मंचन किया गया तथा डा अश्वनी जोशी की ओर से श्रीराम के आदर्श पर लिखी श्रीराम पुस्तक का विमाचन​ किया गया।

रामलीला के अंतिम दिन राजा हरिश्चंद्र ने अपनी पत्नी तारामती व पुत्र रोहिताश्व को काशी के एक सेठ को बेचना पड़ा और स्वयं को श्मशान के एक चांडाल को सौंपना पड़ा। दुखों का पहाड़ टूटने पर भी उन्होंने सत्य का दामन नही छोड़ा।

Rewari: रामलीला के समापन पर श्रीराम पुस्तक का किया विमोचन
Rewari: रामलीला के समापन पर श्रीराम पुस्तक का किया विमोचन

रोहिताश्व की जब सांप के डसने से मृत्यु हो जाती है तो भी वे तारामती से बिना कुछ लिए अंतिम संस्कार करने से इन्कार कर देते हैं। ऐसे में ऋषि विश्वामित्र प्रकट होते हैं और उनकी सत्यवादिता का लोहा मानते हुए राजपाट वापस उनके हवाले कर देते हैं।

इस मौके पर टोनी सोनी,तरुण शौर्या, लाला सिकरवाल, लखपत कौशिक,प्रकाश प्रजापत, पपन अग्रवाल, राहुल जोशी , रमेश सिकरवाल, दलीप सिकरवाल, मुकेश चांगा, राजू शर्मा ,सुभाष जांगडा आदि मोजूद रहे।