Rewari: तेल चोरी करने वाले चढ़े हत्थे, जानिए कैसे हुआ खुलासा ?

डेढ साल पैट्रोल तेल चोरी करने वाले चढ़े हत्थे, जानिए कैसे हुआ खुलासा
डेढ साल पैट्रोल तेल चोरी करने वाले चढ़े हत्थे, जानिए कैसे हुआ खुलासा

Rewari: CIA Dharuhera  ने हिन्दुस्तान पट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड की मुद्रा-दिल्ली पाईप लाईन से तेल चोरी करने के प्रयास करने के मामले में जनो को बुधवार को गिरफ्तार किया है।

 

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान UP  के जिला इटावा के गांव उसराहा निवासी आदेश कुमार व जिला सराबस्ती के गांव कोंडरी लाल बगडवा हाल आबाद धुर्व इन्क्लेव दिल्ली निवासी राजू उर्फ राजकुमार के रूप में हुई है।

हिन्दुस्तान प्रट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड Rewari के सुपरवाइजर गांव बगंडवा निवासी महेन्द्र सिंह ने अपनी शिकायत में बताया था की वह हिन्दुस्तान प्रट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत है। दिनांक 22 फरवरी 23 को उनकी मुद्रा-दिल्ली पाईप लाईन के खण्डोडा-हेली मंडी सेक्शन पर तेल लीक का अर्लाम आया था।

जिस की जांच के लिए 6 टीमों द्वारा पाईप का निरीक्षण किया गया तो गांव शहबाजपुर खालसा के खेतों के एरिया में तेल फैला हुआ मिला तथा पाईप लाईन में दो वाल्स लगे हुए मिले। चोरो ने मुद्रा-दिल्ली पाईप लाईन को क्षति पहुंचा कर तेल चोरी करने का प्रयास किया गया है।

डेढ साल बाद आरोपित काबू: इसी को लेकर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना Kasola Police  में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके मामले में दो आरोपी जितेन्द्र कुमार व कृष्ण को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में इनसे जुडे दो ओर युवकोंं को बुधवार को काबू किया है।