Rewari: अब इन दो खंडो में बनेंगे खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, जानिए किनको होगा फायदा

BREAKING NEWS

रेवाड़ी। शिक्षा विभाग की तरफ से अपनी सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. प्रदेशभर के 143 सीडी ब्लॉक अनुसार खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बनाए जाएंगे. जिसमें रेवाड़ी जिले के डहीना व धारूहेड़ा खंड में खंड अधिकारी कार्यालय बनेंगे. कार्यालय के बनने लोगो की जिला कार्यालय में भागदोड कम हो जाएगी.महिला पहलवानों का सडको पर धरना प्रदर्शन खत्म, जानिए क्या है आगे की रणनीति

रेवाडी में अब खंड कार्यालय हो जाएंगे सात

जिला शिक्षा अधिकारियों से सीडी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले राजकीय प्राथमिकए माध्यमिक, उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों की सूची मांगी गई है.

जिले दो नए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बनने के पश्चात इनकी संख्या पांच से सात हो जाएगी. शिक्षा विभाग की ओर से सभी राजस्व विभाग की तरफ से वर्ष 2019 में धारूहेड़ा खंड गठन के समय रेवाड़ी व बावल खंड से 52 गांवों को हटाकर उसमें शामिल किया गया था.HBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट, जानिए कैसे करे लोड

दोनों खंडों में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बनने के पश्चात इन खंडों में मौजूद विद्यालयों के मुखियाओं को खंड स्तरीय कार्य के लिए 20 किलोमीटर की दूरी तय करके दूसरे खंडों में स्थित कार्यालयों में नहीं जाना पड़ेगा.

वहीं वर्ष 2017 में डहीना खंड के गठन के समय नाहड़ व खोल खंड से 40 के लगभग गांवों को हटाकर शामिल किया गया था। इन ब्लॉक के लगभग सभी गांवों में सरकारी विद्यालय मौजूद है.Haryana: पंचकूला जिले में लगाई धारा 144, जानिए क्या है वजह

धारूहेड़ा खंड के गांव

धारूहेड़ा खंड में आकेड़ा, जोनावास, जोनियावास, कापड़ीवास, कसौला, कसौली, कातूवास, खलियावास, खरखड़ा, खटावली, खेड़ी मोतला, खिजूरी, लाधूवास गुर्जर, लालपुर, लौधाना, महेश्वरी,Himachal Rain: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर भूस्खलन, जाम में फंसे यात्री

 

मालपुरा, मालाहेड़ा अलावलपुर, आशियाकी टप्पा जड़थल, बगथला, बखापुर, बालियर कलां, बालियर खुर्द, भटसाना, भूडला, बोलनी, ढाकिया, डूंगरवास,

डवाना, फदनी, गढ़ी, गढ़ी अलावलपुर, घटाल महनियावास, जड़थल, जीतपुर इस्तमुरार, , मसानी, मुकंदपुर बसई, नंदरामपुर बास, निंगानियावास, निखरी, पंचगांव, पांचौर, पीथनवास, राजपुरा, आलमगीरपुर, रालियावास, रसगण , साल्हावास , संगवाड़ी , सुनारिया , ततारपुर इस्तमुरार , ततारपुर खलसा आदि गांव शामिल हैं.

डहीना खंड के गांव

डहीना खंड में आलियावास, खेड़ी कुमरोधा, लिसान, लुहाना, मंदौला, मसीत, मोतला कलां, मोतला खुर्द मूंदी, नांगल मूंदी, निमोठ, रामपुरी, रामपुरी, रोलियावास, श्रीनगर, सीहा, ऊंचा औलांत, बास, भठेड़ा, बिटोड़ी, बोहतवास अहीर, बोहका, बुड़ौली, डहीना, दखौरा, दड़ौली, देहलावास, ढाणी जरावत, ढाणी धवाना, दिदौली, ठेठरबाढ़, फतेहपुरी, टप्पा डहीना, गुलाबपुरा, जैनाबाद, कहाड़ी, कंवाली, आदि गांव शामिल हैं।