Rewari: चार साल बाद जागा NHAI, सर्विस लाईन पर कार्य शुरू

NHAI DHR

NH 48 REWARI: दिल्ली जयपुर हाईवे पर धारूहेड़ा के पास बदहाल हाईवे की सर्विस लाईन से जल्द ही लोगो को राहत मिलने वाली है। एनएचएआई की ओर से सर्विस लाइन बनााने का कार्य शुरू कर दिया है। करीब चार साल से लोग इस मार्ग को बनाने की बाट जो रहे थे। मालपुरा के पास कार्य शुरू होने से लोगो ने राहत की सांस ली है।Rewari: नंदरामपुर बास में बाबा बिशनदास का मेला 28

nh pani 11zon
FILE PHOTO NH 48

बता दे कि हाईवे की सर्विस लाईन धारूहेडा में सेक्टर छह, मालपुरा, खरखडा, बस स्टेंड, जोनियावास के पास सर्विस लाईन पूर्णतया टूटी हुई है। बारिश के चलते सर्विस लाईन पर बने गड्ढे में जलभराव से हाईवे पर जाम की समस्या बनी हुई थी। इतना ही गड्ढे बडे होने के चलते आय दिन वाहन सर्विस लाईन पर पलटते भी रहते थे।खुशखबरी: हरियाणा में बनाए जाएंगे पांच नए जिले, इस दिन हो सकती है घोषणा

NH PANI 2
FILE PHOTO NH 48

खुशखबरी: हरियाणा में बनाए जाएंगे पांच नए जिले, इस दिन हो सकती है घोषणा
2019 में जब लोगो ने शिकायत की तो 2020 में एनएचएआई की ओर से रिपेयर करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन कोरोना काल के चलते कोई कार्य नही किया गया। अभी दो साल से लोग बार बार एनएचएआई को शिकायत कर रहे है।

चार साल जागा प्रशासन: हाईवे पर धारूहेड़ा के पास जलभराव के चलते न केवल जाम लगाता था वही स्थानीय लोगो के साथ औद्योगिक कस्बे के श्रमिक भी परेशान थे। दिनभर वाहनो का गड्ढों में फंसना व जाम लगना आम हो गया था। महज एक किलोमीटर दूरी को दो दो घंटे मे सफर करने को चालक म​जबूर थे। राजस्थान का काला पानी भी हाईवे पर पहुंच रहा था। जलभराव को लेकर एनएचएआई ने राजस्थान सरकार के खिलाफ मामला दर्ज भी किया हुआ है।