Rewari News: धारूहेड़ा के नंदरामुपर बास रोड स्थित सैसद कालोनी से तथा सेक्टर छ चार से चोर दो बाइक चोरी कर ले गए। थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में सैयद कालोनी के रहने वाले करतार ने बताया कि उसने रविवार बाजार जाने के लिए बाइक को घर के बाहर खडी किया था।
जब वह घर से दोबारा घर से आया तो वहां से बाइक गायब मिली। वहीं दूसरी ओर बिहार के ओेरंगाबाद के गांव नेहरू डिहरी के रहने वाले राजन ने बताया कि वह धारूहेड़ा एक कंपनी में कार्यरत है वह अपने दोस्त सुमित के पास सेक्टर चार में आया था।
उसे शनिवा रात को बाइक उसके घर के अंदर खडी की थी। रात को वह उसके पास ही रूक गय था। जब वह सुबह उठा तो बाइक गायब मिली। पुलिस ने दोनो मामलों मे चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।