Rewari News: धारूहेड़ा कस्बे के गांव कापडीवास में बिजली पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने कापडीवास में शनिवार को ग्रामीणो ने जाम लगा दिया। ग्रामीणो का कहना कि गांव में जगह जगह बिजली की फाल्ट है।
ठीक करने के लिए कोई लाईमैन ही नहीं है। पानी व बिजली से हा हाकार मचा हुआ है। सूचना पाकर सेक्टर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे तथा लोगो को समझाते हुए जाम खुलवाया
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तीन दिन से बिजली फाल्ट हो रहा है। निगम के कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। गांव में लाईन मैन ही नहीं हैं जेई व एसडीओं को कई बार बताया जा चुका है लेकिन सुनवाई नही जा रही है।
परेशान होकर ग्रामीणों सुबह जाम लगा दिया। जाम लगाने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। Rewari News:
जाम लगाने के बाद जागा निगम: सरपचं खजान सिंह ने बताया कि गांव में तीन दिन से बिजली नहीं है। बिजली के चलते पानी की समस्या बनी हुई है। कोई सुनवाई नही कर रहा है। परेशान होकर गुस्साए लोगों ने जाम लगा दिया। जाम लगाने पर एसडीओ ने एक कर्मचारी को बिजली ठीक करवाने के लिए एक कर्मचारी भेजा है। अब जाम खोल दिया गया है।Rewari News:
कल आए अंधड से जगह जगह फाल्ट हो रहा है। हमारे पास स्टाफ कम है। कापडीवास में शिकायत मिली थी। वहां पर कर्मचारी को भेज दिया गया है।
विनोद अग्रवाल, एसडीओ बिजली निगम धारूहेड़ा