Rewari News: कैरम प्रतियोगिता में विद्यार्थियो ने दिखाया हूनर

KERAM 2

Rewari News: जिला कैरम संघ रेवाड़ी द्वारा सोमवार को सतीश स्कूल में छठी जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में ऋषि वल्र्ड स्कूल धारूहेड़ा की टीम प्रथम रही।

स्कूल के अध्यक्ष सुहेल गुप्ता प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य सुरभि गोयल और कैरम संघ के सचिव गोविंद शर्मा भी मौजूद रहे।

बता दे कि प्रतियोगिता में रेवाड़ी जिले के 8 स्कूलों के 65 खिलाडियों ने विभिन्न आयु वर्ग में भाग लिया।

कैरम प्रतियोगिता में विद्यार्थियो ने दिखाया हूनर
कैरम प्रतियोगिता में विद्यार्थियो ने दिखाया हूनर

ये बने विजेता: प्रतियोगिता में ऋषि वल्र्ड स्कूल धारूहेड़ा की टीम प्रथम, दूसरे स्थान पर ऋषि पब्लिक स्कूल जोनावास और तीसरे स्थान पर सैनी पब्लिक स्कूल रहा।

प्रतियोगिता के समाप्त अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व टीटी खिलाड़ी अजय यादव, संदीप गर्ग, हेमंत सिंगल, ऋषि सिंगल और स्कूल के उप प्रधानाचार्य रमन चावला व कोच सन्नी ने खिलाडय़िों को पदक पहनकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर बाहर से आए हुए सभी अतिथियों, स्कूल मैनेजमेंट का कैरम संस्था के सचिव गोविंद शर्मा ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर राजवीर, जतिन, अमित कुमार, राहुल यादव, अरुण कुमार आदि कोच उपस्थित रहे।