Rewari News: जोनियावास में शनि महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 9 को

जोनियावास में शनि महाराज की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा 9 को
Rewari News: Shani Maharaj's idol in Joniawas consecrated on 9th

Rewari News:  धारूहेड़ा के गांव जानियावास में मंदिर कमेटी व ग्रामीणों के सहयोग से रविवार को नव निर्मित शनि मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मंदिर कमेटी प्रभारी कार्तिक यादव ने बताया कि गांव में कोई शनि मंदिर नही था। Rewari News

ग्रामीणो के सहयोग से मंदिर का निर्माण करवाया गया है। रविवार का सुबह हवन के बाद कलश यात्रा तथा शोभा यात्रा निकाली जाएगी।Rewari News

यात्रा नवनिर्मित मंदिर से शुरू होकर गांव की गलियो से वापिस मंदिर पहुंचगी। दोहपर बाद मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा।Rewari News