धारूहेडा: कस्बे के गांव जोनियावास से श्री श्याम के जयकारो से पद यात्रा रवाना हुई। बता दे कि खाटू में 22 से 4 मार्च तक मेला भर रहा है। देशभर से श्रद्धालु बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे है।Rewari News: OCCL Dharuhera में खेल महोत्सव आयोजित
श्री श्याम मंडल के सदस्य राकेश ने बातया कि रात को जागरण आयोजित किया गया तथा सुबह पद यात्रा रवाना हुई। गांव से 20 अधिक श्रद्धालु खाटू श्याम के लिए रवाना हुई।
धारूहेडा सरपंच एसोसिएशन की प्रधान कार्तिक ने पद यात्रा को रवाना किया। यात्रा में शामिल श्रद्धालु खाटू नरेश के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। इस मोके पर नीरज, राकेश, दीप, टीकूं, अजीत,सौरव आदि मौजूद रहे।