नपा लेखाकार के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सोंपा ज्ञापन
Rewari News : नपा में कार्यरत लेखाकार की ओर से सफाइ कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। परेशान होकर नपा कर्मचारी यूनियन ने लेखाकार का तबादला करवाने तथा उनकी नियुक्ति् की तिथि को ठीक करवाने की मांग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली को ज्ञापन सोंपा।
कर्मचारियों का आरोप है कि सफाई कर्मचारियों का लेखाकार की ओर से शोषण किया जा रहा है। धारूहेड़ा में 52 कर्मचारी 6 सिंतबर 2019 में डीसी रेट पर लगाए थे, लेकिन लेखाकार की ओर उनकी नियुक्ति एक दिंबसर 2020 दिखाई गई है। ऐसे में इतनी लेट नियुक्ति होन से कर्मचारी को काफी नुकसान हो रहा है।Rewari News
अगर सरकार पांच साल के दायरे में कर्मचारियों को स्थाई करती तो इस लाभ का हमें फायदा नही मिल पाएगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि किसी भी कार्यालय में कोई कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा तीन साल तक ही कार्यरत रह सकता है। लेकिन यहां पर कार्यरत लेखाकार को 5 साल से ज्यादा समय हो गया है।Rewari News
नपा कर्मचारी यूनियन ने लेखाकार का तबादला करवाने तथा उनकी नियुक्ति् की तिथि को ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन देने वाले नपा कर्मचारी यूनियन के उपप्रधान राजबीर,कर्मबीर, राजपाल, आकाश, महेश, रवि, राकेश, संदीप, हेमचंद, नरेंद्र, रविंद्र आदि मौजूद रहे।Rewari News