Rewari News: कस्बे में मंगलवार को नगरपालिका के कर्मचारियों के द्वारा सचिव प्रवीण छिकारा के नेतृत्व में (encroachment removal campaign )अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। दर्जनों दुकानदारों के चालान किया व दुकानदारों का सामान भी जब्त किया । इनता ही नहीं नपा ने दुकानदारो को चेतावनी भी दी कि अगर दोबारा से अतिक्रमण किया तो कानूनन कार्रवाई भी की जाएगी।
बता दें कि अधिकतर दुकानदार अपनी दुकानों के सामने निर्धारित स्थान से भी दूर तक अपनी दुकान के सामान को फैलाकर रख देते है। जिस वजह से रास्ता अवरूद्ध होने पर कस्बे में जाम की स्थिति भी बनी रहती है।Rewari News
दुकानदारों में मची अफरा तफरी: कस्बे को जाम से मुक्त करने के लिए (NPA Dharuhera) मंगलवार को सफाई निरीक्षक प्रवीण, प्रियवर्त, सुपरवाईजर राजबीर, अनिल, तेजसिंह, राजपाल, राजेश व सुनील बाजार पहुंचे तथा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।
जिसकी सूचना के बाद से दुकानदारों में अपने सामान को लेकर अफरा तफरी मच गई। नपा कर्मचारियों ने अनेक दुकानदारों के सामान को जब्त भी किया।Rewari News
जारी रहेगा अभियान: दुकानदारों को निर्धारित स्थान तक ही अपनी दुकानों के बाहर सामान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नगरपालिका के द्वारा समय-समय पर कस्बे के अतिक्रमण को कम करने को लेकर अभियान चलाया जाता है। जिसके तहत अभियान चलाकर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
प्रवीण छिकारा, नपा सचिव धारूहेडा