Rewari News गांव नूरपुर व राजावास के लोगों पेंशन लेने के दूसरे गांव जाना पडता है। ऐसे में बुजुर्ग् व दिव्यांग लोगो के लिए बडी परेशानी है। सरपंच संगीता शर्मा ने गांव मे पेंशन दिलाने की की मांग की है।
भाजपा नेता डा. सतीश खोला ने रविवार को रेवाड़ी जिलें में अपने जनसंपर्क अभियान के तहत गांव नूरपुर व राजावास में टीम के साथ डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया। गांव की सरपंच संगीता शर्मा ने ग्रामवासियों के साथ उनका स्वागत किया।
पेंशन देने की मांग को लेकर सीएम के नाम सौंपा मांगपत्र: लोगो के पेंशन लेने के लिद दूर जाना पडता है। गांव में ही पेंशन दिलाने की मांग को लेकर सीएम नायब सैनी के नाम भााजपा नेता डा सतीश खोला को ज्ञापन सोंपा है।
ज्ञापन ने माध्यम से कहा कि हमारी उम्र 75 वर्ष से ज्यादा है तथा कुछ इसमें विकलांग है, कुछ निराश्रित है, कुछ विधवाएं भी हैं। गांव में सुविधा नहीं होने के वजय से हमें पेंशन लेने के लिए चार से पांच किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इसलिए हमारी पेंशन किसी भी माध्यम से हमारे गांव में ही दिलाई जाए।
येे रहे मोजूद: इस मौके पर दर्जनों समस्याओं का समाधान करवाया। कार्यक्रम में बिशन सिंह, होशियार, शोभा चंद, महावीर, रोहतास, बलबीर, दीपिका पंच, अनिल पंच, दिनेश, धर्मबीर, इन्द्रो, नीलम, ललिता, दयावती, मंजू, तेज सिंह, माया समेत दर्जनों लोग मोजूद रहे।