Rewari News: स्लोगन में मनीषा व निंबंध में मनवर बने विजेता

स्लोगन में मनीषा व निंबंध में मनवर बने विजेता
स्लोगन में मनीषा व निंबंध में मनवर बने विजेता

Rewari News : खरखड़ा के राजकीय महाविद्यालय में शनिवार को हिंदी दिवस पर निंबंध व स्लोगन प्रतियोगित आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ उप प्राचार्य डा दयावति ने किया।Rewari News

डा सुशीला लांबा ने देश के समग्र विकस में राष्टभाषा के योगदान एवं संपर्क भाष के रूप में इसकी बढती लोकप्रियता पर प्रकश डाला। प्रतियागिता में निंबंध में मनवर बीए द्वितीए प्रथम, बीए प्रथम की रिमझिम दूसरे व बीए द्वितीए की छात्रा सोनिया तीसरे स्थान रही।Rewari News

स्लोगन प्रतियोगिता में बीए तृतीय की मनीषा प्रथम, बीए द्वितीए की छात्रा सरला व बीए द्वितीए की छात्र अरविद तीसरे स्थान पर रहे। निर्णाय मंडल में डा एकता रानी, डा राजश्री, भारतभूषण, डा मीनाक्षी, डा कविता रही।Rewari News

इस मौके पर डा हरिप्रकाश, डा भारत ने अपने विचार रखे। मंच संचालन डा सरिता ने किया।Rewari News