Rewari news: NH 48 पर साहबी बैराज के पास मिला शव, नहीं हुई पहचान

MASANI BERAJ 11zon

Rewari news : दिल्ली जयपुर हाईवे पर (Delhi jaipur highway) मसानी बेराज के पास एक  (masani beraj) अधेड का शव मिला है। शव की पहचान नहीं हो पाई है। मृतक की उम्र करीब 55 साल है।

थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया कि राहगिर ने सूचना दी कि हाईव पर मसानी(Delhi jaipur highway) बेराज के पास सर्विस लाईन पर कोई शव पडा हुआ है। टीम ने शव को कब्जे मेलेकर पहचान का प्रयास किया, लेकिन पहचान नही हो पाई है। Rewari news

प्रथम दृयता में एक्सीडेंट केस लग रहा है। पुलिस ने शव को रेवाड़ी शव गृह में रखवा दिया गया है। थाना प्रभारी जगदीश् ने मरने के सही कारणों का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगा।Rewari news