Rewari news: धारूहेड़ा के सोहना रोड पर बाइक सवार दो युवको ने एक प्राइवेट स्कूल की अध्यापिका से साथ परेशानी दूर करने का झासा उसके जेवरात व पर्स लेकर फरार हो गए।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में यूपी के जिला कासंगज के गांव जखेरा की रहने वाले ममता ने बताया कि वह फिलहाल सैनी कालोनी धारूहेड़ा में रहती है तथा एक प्राईवेट स्कूल में पढाती हैं वह 3 अगस्त को पैदल अपने घर की ओर से आ रही थी कि उसके शिव मंदिर के पास दो युवक मिले।
जिन्होने मुझे कहा कि आप कुछ परेशान लग रही है आपकी घर की समस्या है कोई। मैने कहा हाँ तो उन्होने कहा कि आपके घर की समस्या दूर करते है। उन्होने कहा कि अपने जेवरात उतार कर पर्स मेंं रख लो।
उसने सारे जेवरात पर्स में रख दिए। फिर उन्होने मेरे से पर्स मांगा तो उनको पर्स सामान सहित दे दिया। फिर उन्होने मुझे 5 कदम आगे चलने के लिए कहा तो मै 5 कदम आगे चली।
जैसे वह पीछे मुडी जब तक वे वहां से बाइक से फरार हो चुके थे। पर्स में करीब एक लाख के जेवरात व 1150 रूपए नकदी दी। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।