Rewari News: संगवाड़ी में बाबा गरीबनाथ का मेला 25 को

SANGWADI BABA GARIB NATH

Rewari News : जिला के गांव संगवाड़ी स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में श्रावण मास की कृष्ण पक्ष की नाग पंचमी को वार्षिक मेले का आयोजन किया जाएगा। गांव के सरपंच रामसिंह छावड़ी की मौजूदगी में हुई मीटिंग में मेले की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।Rewari News

यह जानकारी देते हुए महंत जीवन नाथ ने बताया कि 25 जुलाई को आयोजित होने वाले इस मेले में शामधा गद्दीपीर महंतश्री चंद्रनाथ महाराज विशेष रूप से पधारेंगे। इनके सानिध्य में रात्रि सत्संग का भी आयोजन किया जाएगा।

जिसमें दूर दराज के हजारों भक्तजन और कलाकार पहुंचकर बाबा गरीबनाथ महाराज की महिमा का गुणगान करेंगे।