धारूहेड़ा: सर्दियां बढ़ने के साथ ही हरियाणा में रहने वाले लोगों की मुसीबत फिर से बढ़ने लगी है। जहरीली हवा के बीच लोगों का सांस लेना मुश्किल होता जा रहा है। ग्रेप लागू होने के बावजूद हवा की गुणवत्ता लगातार खराब हो रही है।अधिकांश बीमारियों की वजह बदलता खानपान: डा. अमित चौरसिया
बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण से राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है। राष्ट्रीय राजधानी में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को धारूहेड़ा का एक्यूआई पी 10: 240 पहुंच गया है।
जबकि यह सुबह 9 बजे का आंकडा हैं शाम तक यह आंकडा ओर बढने की उम्मीद है। प्रदूषण का स्तर यानि एक्यूआई 200 से कम ही होना चाहिए। शहर के बीचे बीच गुजर रहा नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट जो पिछले तीन सालों से लटक रहा है, खस्ताहाल सर्विस लाइन पर उड़ती धूल से राहगीरों को सांस लेना भी कठिन है। घंटो जाम से ध्वनी प्रदूषण भी बढता जा रहा है।Good News: रेवाड़ी से चंडीगढ़, जयपुर, मथुरा व खाटूश्याम जाना हुआ आसान, यहां देखिए टाइम टेबल
पडोसी राज्य बना परेशानी: धारूहेड़ा की सीमा से सटे भिवाड़ी में हवा के चलते भिवाड़ी की जहरीली हवा धारूहेड़ा पहुंच रही है। भिवाड़ी में प्रदूषण की स्थिति पूरे देश में टॉप दस में है। ऐसे में भिवाडी की जहरीली हवा का खामियाजा धारूहेड़ा को झेलना पड रहा है।
प्रदूषण बढने के कारण व उपाय
औद्योगिक कचरा का निस्तारण नहीं होना
लैंडफिल से होने वाला रिसाव
घरेलू कूड़ा-कचरा निस्तारण नहीं होना
खुली जगह पर कूड़ा फेंकना
पालीथीन की थैलियाँ, प्लास्टिक के डिब्बे पडे होना
सडकों पर उडले वाली धूल या कुडे का जलाने से धुआ
Good News: रेवाड़ी से चंडीगढ़, जयपुर, मथुरा व खाटूश्याम जाना हुआ आसान, यहां देखिए टाइम टेबल
उपाय: कूड़े-करकट के संग्रहण, निष्कासन एवं निस्तारण की व्यवस्था
कल-कारखानों से निकलने वाले सीवेज जल को मृदा पर पहुंचने से पूर्व उपचारित करना
नगर पालिका द्वारा अपशिष्ट का उचित निस्तारण
रासायनिक उर्वरको का उपयोग अधिक न किया जाए।
कीटनाशी, कवकनाशी एवं शाकनाशी आदि का उपयोग कम से कम किया जाए
आम जनता को प्रदूषण के दुष्प्रभावो की जानकारी दी जाए
पराली जलाने से धुआ जहरीला: हरियाणा में जगह जगह पराली जलाई जा रही है। ऐसे धुंआ धीरे धीरे घूमता रहता है। यही कारण है एनसीआर में प्रदूषण पहली स्टेज पार कर चुका है। अगर समय रहते प्रदूषण फैलाने वाले कारणों पर फोकस नहीं किया तो यह आने वाले समय ओर भी घातक हो सकता है।
भेजे जाएगें नोटिस: मंगलवार को नपा धारूहेड़ा व फायर बिग्रेड को नोटिस दिया जाएगा ताकि सडको पर पानी भी बौछार हो सके। टीम चैकिंग करती है। भवन निमार्ण करने वालो को नपा की ओर से नोटिस दिलाने जा रहे है। प्रदूषण दूसरी स्टेज पर पहुंच गया है तो घातक ही है।
हरीश शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, धारूहेड़ा