धारूहेडा: मीरपुर स्थित कैंसर अस्तपाल में गर्ल होस्टल में चोरो ने सेंघ लगा दी। चोर एक युवती का फोन चोरी कर ले गए।Rewari: रात को गिरा पारा, जमने लगी ओस की बूंदें
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत मे केंसर अस्पताल में निदेशक डा एसएस यादव ने बताया कि अस्पताल में गर्ल होस्टल बनाया हुआ है। चोर खिडकी से होस्टल में घुस आया था किरण का मोबाइल फोन चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

















