रेवाड़ी: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर डंपर व ट्रालोंं का कहर खत्म नहीं हो रहा है। हाईवे जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर के समीप तेज रफ्तार ट्रॉला ने दो लोगों को कुचल दिया। इतना ही नहीं एक पिकअप गाड़ी को भी टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद पिकअप सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गई, जिससे बस में सवार कई यात्री घायल हो गए।हरियाणा में ग्रुप- डी के कर्मचारियों की बल्ले- बल्ले, अब ये कर्मचारी होंगे पक्के

सवारियों से भरी प्राइवेट जयसिंहपुर खेड़ा बॉर्डर के पास पहुंची तो अख्तर और सिराजुंदीन कादरी दोनों नीचे उतर गए। बस साइड में खड़ी हुई थी। इसी दौरान हाइवे पर इन दोनों को एक तेज रफ्तार ट्रॉला ने कुचल दिया। हादसे में मरने वाला एक शख्स दिल्ली का रहने वाला अख्तर अली (42) और दूसरा सिराजुंदीन कादरी इंदौर मध्यप्रदेश का रहने वाला है।Dharuhera: विश्व हिंदू परिषद की बैठक 10 को
ट्रॉला अनबेलेंस होते हुए सामने चल रही पिकअप गाड़ी से टकराया। इसी बीच पिकअप गाड़ी सड़क किनारे खड़ी बस से टकरा गई। हादसे के बाद जोरदार धमाका हुआ और मौके पर चीख-पुकार मच गई। ट्रॉला के कुचलने के कारण दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार 4 यात्रियों को चोटें आई।राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में रेवाड़ी के गौरव गुप्ता ने जीता गोल्ड
अख्तर अली की पहचान होने के बाद उसके परिजन शुक्रवार को बावल नागरिक अस्पताल पहुंचे, जहां उसके शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। वहीं सिराजुंदीन कादरी की पहचान तो हो गई है, लेकिन उसके परिजनों से अभी तक संपर्क नहीं हो पाया है।
















