Rewari: बजरंग बली का जागरण व भंडारा 22 को

HANUMAN

Rewari:  धारूहेड़ा के गांव जोनियावास में 22 दिसंबर को बजरंग बली का जागरण व विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

JONIYAWAS

मेरी बेटी मेरा ​अभियान के अध्यक्ष राकेश राव ने बताया कि जागरण में श्याम साउंड भिवाडी, मनीषा, बिजेंद्र कसाना, जितेंद्र कुमार, किरण गोला, रिंकू आदि कलाकार बाबा की महिमा का गुणगान करेगे। Rewari

दोहपर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। बता दे हर साल राकेश राव अपने जन्म दिवस पर हवन, जागरण व भंडारा करवाते है।Rewari