धारूहेड़ा: सेक्टर छह पुलिस ने एक महिला प्रोफेसर ने अपनी पति पर मारपीट करने, जाने से मारने व शारीरिक व मानसिक प्रताडना का आरोप लगाया है।Rewari: 9 साल से फरार PO काबू
थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में साक्षी छाबडा ने बताया कि फिलहाल व पति के साथ् एक सोसायटी मे रही हे तथा मूल रूप से रायपुर छतीशगढ की है। महिला ने बताया कि उसकी शादी एक मार्च 2017 वैंकट दिनेश उपरोक्त के साथ हुई। 2018 में वह उसके साथ धारूहेड़ा आ गई। वह Munjal University Sidhrawali मे बतौर प्रोफेसर कार्यरत है।
शादी के बाद से ही उसका पति शारीरिक और मानसिक रुप से परेशान कर रहा है। उसका मेरा पति बगलोर आइटी कंपनी में काम करता है और घर से ही अपनी नौकरी कर रहा है। महिला का आरोप है वह बुधवार को खाना देने आई तो उसने उसके साथ बहस व गाली गलोज शुरू कर दी।
इतना ही उससे मारपीट की तथा रस्सी से गला दबाकर मुझे मारने का प्रयास किया। वह नीच चली तो शोर सुनकर काफी भीड एकत्रित हो गया। Bhiwadi: महाराष्ट्र पुलिस बताकर किया किडनैप: तिजारा DSP ऑफिस ले जाकर मांगी पांच लाख फिरौती, एक युवक चढा पुलिस के हत्थे
मेरी पडोसी महिला ने मेरे मां रश्मि पिता रमेश और भाई अखिल को फोन लगाकर बताया दिया। उसका पति छत पर छत गया तथा जान देने की धमकी देने लगा। इतना ही नहीं उसने मेरी माता पिता व भाई को भी जान से मारने की धमकी दी। मे उसकी रोज रोज की हरकतो से पेरशान हो चुकी है।
मारपीट करने व गला दबाने वह घायल हो गई। उसे मीरपुर पीएचसी में भर्ती करवाया गया। सेक्टर छह पुलिस ने गुरूवार को महिला के ब्यान व मेडिकल के आधार पर पति के खिलाफ मारपीट, जान से मारने की धमकी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।