धारूहेड़ा: हरिद्वार से कांवड़िए बम बम के जयकारो के साथ पहुंचने शुरू हो गए हैं। नंदरामपुर बास रोड पर गांव अलावलपुर के पास ग्रामीणो की ओर से कावड सेवा शिविर लगाया गया है। इस मौके पर रविवार को हवन कर कावड शिविर का शुभारंभ किया गया।
सरपंच प्रतिनिधि राजबीर बताया कि कावडियो की सेवा के लिए जगह जगह कांवड़ सेवा शिविर लगने शुरू हो गए है। बारिश से बचाव के लिए वाटर प्रूफ शिविर लगाए जा रहे हैं।
कांवडि़यों को परेशानी न हो, इसके लिए गांव के बाहर मुख्य मार्ग पर अलावलुपर में भी कावड सेवा शिविर लगाया गया है।Big Accident: हरियाणा रोडवेज व क्रूजर में भिंडत, 8 की मौत
हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों का आना भी शुरू हो गया है। राजस्थान के कांवड़िए धारूहेड़ा पहुंचने लगे हैं।
इस मौेके जोंगेंद्र सिंह, शेर सिंह, रामनारायण, छोटेलाल, दिनेश कुमार, धनसिंह, ब्रहम सिंह, सुरेश कुमार, भपेंद्र, चिमनलाल, सुनील आदि मौजूद रहे।