Rewari: जान हथेली पर लेकर कावडिए हाइवे पार करने को मजबूर, जयपुर मार्ग पर भरा चार चार फीट पानी

kawad 3
धारूहेड़ा: जान हथेली पर लेकर हाईवे को पार कर कावडिए

धारूहेड़ा: : दिल्ली जयपुर हाईवे पर धारूहेड़ा के पास चार चार फीट पानी जमा हो गया है। हरिद्वार से कांवड़िए बम बम के जयकारो के साथ पहुंचने शुरू हो गए हैं। हाईवे पर जलभराव के चलते कावडिए जान हथेली पर लेकर हाईवे को पार करने को मजूबर हो रहे है। गलत दिशा से चलते के चलते हादसे का भी भय बना हुआ है।

kawad 4
धारूहेड़ा: जान हथेली पर लेकर हाईवे को पार कर कावडिए

हाईवे पर पानी, कैसे करे पार: कावडियो के आवागमन को लेकर हर साल हाईवे पर बरीकेट लगाए जाते है ताकि हाईवे सावधानी से पैदल चल सके। दिल्ली जयपुर हाईवे पर मालपुरा के पास करीब एक किलोमीटर तक चार चार फीट जलभराव हो रहा है।सनातनी हिंदु युवा वाहिनी यात्रा जय जय कारों से हुई रवाना

मौत को दावत: जलभराव के चलते ऐसे में कावडियो हाईवे पर डिवाईडर के साथ लगी रैलिंग को पार करके दिल्ली मार्ग पर दूसरे साईड से सडक पर बावल की ओर जा रहे है।

प्रशासन को जलभराव को लेकर अवगत करवाया हुआ है, लेकिन जल निकासी के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया है। हाईवे पर रोजाना बडी संख्या में वाहन गुजर रहे जिसके चलते हादसे का भय बना हुआ है।
Rewari: आस्था वाला चोर, दान पात्र में 10 रूपए डाला, मौका पाकर दानपात्र किया साफ
pani highway 3

सरपंच प्रतिनिधि अधिवक्ता योगेश तंवर, पूर्व सरपंच मालपुरा मलखान सिंह, राजेद्र सिंह, गोपाल तिवाडी ने बताया कि जगह जगह कांवड़ सेवा शिविर लगने शुरू हो गए है। कांवडि़यों को परेशानी न हो,

Kanwar Yatra 2023: बढ़ी कांवड़ियों की संख्या, दिल्ली-दून हाईवे किया वन-वे, लगा भयंकर जाम

इसके लिए मालुपरा के पास दो शिविर लगाए है। लेकिन जलभराव के चलते कावडिए शिविर में नही पहुंच रहे है। मंगलवार सुबह सुबह हाईवे पार करता हुआ एक कावडिया बाल बाल बच गया।