Rewari: प्रतिबंध के बावजूद धारूहेड़ा में धडल्ले से बिक रहे अवैध पटाखे

PATAKHE

धारूहेड़ा: सुप्रीम कोर्ट, एनजीटी व हरियाणा सरकार की सख्ती के बावजूद धारूहेड़ा में पुलिस की मिलीभगत से अवैध पटाखों का बाजार गुलजार हो गया है। ग्रीन पटाखों की आड़ में प्रतिबंधित सुतली बम खूब धड़ल्ले से ऊंचे दाम में बेचे जा रहे हैं। आला अफसरों की आंखों में धूल झोंककर अवैध दुकानदार ही नहींं बच्चे व महिलाएं प्रतिबंध पटाखे बेच रहे हैं।Haryana: दीवाली पर 9 हजार SPO को मनोहर तोहफा

आलम यह है कि इस अवैध पटाखा बेचने के लिए बच्चों से इस काम को अंजाम दिला रहे हैं। जो किसी खतरे से खाली नहीं है। भगत सिंह चौक से बस स्टेंड तक दुकानो भारी मात्रा में पटाखे बच्चे जा रहे है। बावजूद इसके पुलिस प्रशासन का इधर कोई ध्यान नहीं है। ऐसे में यहां हादसा होने की भी संभावना है।PATAKHA

खास बात यह है कि अवैध पटाखों को कई गुना दामों पर बेचा जा रहा है। कोर्ट के आदेश को चुनौती देकर यहां दिन निकलते ही रोड पर अवैध पटाखों का बाजार गुलजार हो गया है और खरीदने वालों की भारी भीड़ लगी है। इससे जाम की स्थिति भी बनी हुई है।Hryana: जिस गांव में जलेगी पराली, उसी थाने पर गिरेजी गाज ?

रेवाड़ी, बावल व कोसली में टीम चार बार अवेध पटाखे पकड चुकी है, लेकिन धारूहेड़ा में पटाखों को लेकर प्रशासन गंभीर ही नहीं है। जबकि औद्योगिक कस्बे में छोटी दीवाली पर सारी रात अतिशबाजी हुई है। बताया जा रहा है भगत सिंह चौक से बस स्टेंड पर जगह दुकानो पर अवैध पटाखे बेचे जा रही है।