Rewari Crime: धारूहेड़ा के गांव खिजूरी से चार युवकों ने हथियार दिखाकर एक ठेकेदार का अपहरण कर लिया तथा उसे पीट पीट कर अधमरा कर दिया। पुलिस ने घायल के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में सतबीर ने बताया कि वह गांव लाधुवास का रहने वाला है तथा फ्लीपकार्ड कम्पनी खिजुरी में गाडियां खाली करने का काम करता है। गांव बिस्सर के रहने वाले सोनु और दीपक व लाधूवास के रहने वाले अनिल से उसका मनमुटाव चल रहा था
जिसकी शिकायत पहले भी धारूहेड़ा थाने में की थी। जिसका हमारा समझौता हो गया था । 22 जुलाई को वह कम्पनी के बाहर चाय की दुकान पर खडा था। तभी एक बोलेरो गाडी आयी जिसमे 4 लोग थे ।
एक युवक ने पिस्तल दिखाकर जबरदस्ती गाडी में डालकर पटौदी रोड गुडगाँव के गाँव भोकरका के पास ले गए। वहां पर सुनसान जगह पर मुझे गाडी से नीचे उतारा और वहां पर पीट पीट कर अधमरा कर दिया। जाते जाते उसे जान से मारने की धमक दी।
जब उसे होश आया तो उसने गांव के एक युवक को फोन करके बुलाया। जिसने उसे रेवाड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने मारपीट करने, आमर्ज एक्ट, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।