धारूहेडा: स्थानीय सेक्टर छह पुलिस ने एक कार संचालक की शिकायत पर तीन चार युवको पर मारपीट करने, कार के सीसे तोडने व जान से मारने की धमकी देने आरोप लगाया है। थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत मे विपुल गार्डन निवासी मनजीत ने बताया कि वह मालपुरा स्थित सीएनजी पंप पर गैस डलवाने गया था। उसने कार का लाईन मे लगाया हुआ था।
नरेंद्र मोदी बने दुनिया के सबसे लोकप्रिय पीएम, जानिए दूसरे नंबर पर कौन है
इसी बीच एक सलेरियो कार चालक ने अपनी गाडी उसकी गाडी के आगे लगा दी। इसी बीच पपं पर कार्यरत सैल्जमैन ने सलेरियो कार को वहां से हटवा दिया। इसी बीच वह कार मे गैस डलवा रहा था कि सलेरियो कार से तीन चार युवक उतर आए तथा उसके साथ गाली गलोज करते हुए उसकी कार के सीसे तोड दिए जाते जाते आरोपितो ने उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मारपीट करने, कार के सीसे तोडने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैै.
जलघर से केबल, जनरेटर बैट्री व कॉपर वायर चोरी
धारूहेडा: नंदरामपुर बास रोड स्थित जनस्वास्थ्य विभाग के जलघर से चोर रात को बिजली की केबल, जनरेटर की बैट्री व कॉपर वायर चोरी कर ले गए। सुबह जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो चोरी का पता चला।
Rewari news: बैंकों व एटीएम पर गार्ड नहीं तो बैंक अधिकारियों पर गिरेगी गाज
थाना धारूहेडा को दी शिकायत में जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीई राजेश कुमार ने बताया कि चोर रात को जलघर से बिजली की केबल, जनरेटर की बैट्री व कॉपर वायर चोरी कर ले गए। चोरी हुए समान की कीमत करीब 30 हजार रूपए आंकी गई है। पुलिस ने चोरी के आरोप मे मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Haryana News: क्रेडिट कार्ड में प्लान बंद करने के लिए मांगी जानकारी, शातिर ने 1.10 लाख की लगाई चपत