Rewari: धारूहेड़ा के गांव खटावली व तीतरपुर से चोर तीन ट्रांसफार्मरों से कॉपर क्वाईल व तेल चोरी कर ले गए।
थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में धारूहेड़ा विद्युत निगम के जेई ओमप्रकाश ने बताया कि चोर तीतरपुर से किसान रतन सिंह व बलवंत तथा खटावली से सन्तोष देवी के खेत में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर से कॉपर क्वाईल व तेल चोरी कर ले गए।
बिजली जाने पर जब टीम वहां पहुंची तो चोरी का पता चला। चोरी हुए सामान की कीमत करीब डेढ लाख रूपए आंकी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

















