कोसली: आरपीएस पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को तीज महोत्सव बड़ी धूम_ धाम से मनाया गया । कार्यक्रम में स्कूल चैयरमेन श्रीभगवान यादव व चेयरपर्सन सुमन यादव ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जबकि मोहिनी यादव वशिष्ठ अतिथि रही।Hero Moro Corp करेगा बड़ा धमाका! इस दिन लॉन्च होगी ये धांसू बाइक
स्कूल चैयरमेन श्रीभगवान यादव ने उपस्थित महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिवर्तन संसार का नियम है, लेकिन हमें अपनी प्राचीन परंपराओं को नहीं भुलना चाहिए।
हमें अपनी परंपराओं को बडे़ अच्छे ढंग से निभाने चाहिए ताकि भावी पढी को हम से सीख मिल सकें। तीज महोत्सव पर स्कूल में बच्चों ने झूला- झूलकर पर्व का आनंद उठाया तो महिलाओं ने अध्यापिकाओं के साथ तीज के गानों पर नृत्य कर समारोह में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम में उपस्थित बुजुर्ग महिलाओं ने अपने पुराने समय की यादों को सभी के सांझा करते हुए तीज महोत्सव के आनंद को खूब महसूस किया।
महिलाओं ने सावन के गीत गाकर और नृत्य कर सबको भावविभोर कर दिया। छात्राओं, अध्यापिकाओं व महिलाओं ने मेहंदी डांस प्रतियोगिता का लुत्फ उठाया। महिलाओं के लिए रैंप वाॅक प्रतियोगिता भी करवाई गई इसके अलावा म्यूजिक चेयर, एक मिनट में सबसे ज्यादा गुब्बारे फूलने, एक मिनट में सबसे ज्यादा शर्ट के बटन बंद करने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।Haryana News: मनोहर सरकार का कैंसर पीड़ित मरीजों को बडा तोहफा !
विजयी प्रतिभागियों को प्रबंधन समिति ने ईनाम देकर सम्मानित किया। प्राचार्या संजना कटोच व उप प्राचार्य डा. सज्जन ने अध्यापकगण और बच्चों के साथ -साथ अभिभावकगण को भी तीज की बधाई दी।
इस अवसर पर स्कूल चैयरमेन श्रीभगवान यादव, चेयरपर्सन सुमन यादव, प्रबंधन समिति सदस्य मोहिनी यादव, प्राचार्या संजना कटोच, उप प्राचार्य डा. सज्जन, स्कूल कोऑर्डिनेटर सोनू पूनिया, कोऑर्डिनेटर ओमबीर यादव सहित आरपीएस स्कूल के सभी पदाधिकारी व स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।