Rewari: धारूहेड़ा कस्बे में चोरियों पर अंकुश नहीं लग रहा है। रोजगार के भर्ती देखने आए युवक की ढाबे के पास से बाइक चोरी हो गई। सबसे अहम बात यह है बेचारा अपने दोस्त की (Bike chori) बाइक मांग कर लाया था।
युवक को न तो रोजगार मिला, वहीं अब बाइक चोरी का कलंक लग गया है। थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में लाधूवास के रहने वाले धर्मेन्द्र ने बताया कि वह 26 जून को अपने दोस्त कृष्ण के साथ अपने दोस्त बलजीत की मोटरसाईकिल मागंकर ले गया था।
वे बाइक से हाइवे स्थित वैयर हाउस खिजुरी मे भरती देखने आए थे । उसने मोटरसाईकिल को प्रगति वैयर हाउस के सामने बने ढाबे पर खडी की दी।
जब वह वे वापिस ढाबे पर आए तो वहां से बाइक गायब मिली। पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में (FIR) मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।