Rewari: बाबा बिशन दास का मेला 17 को, 51 हजार का होगा कुश्ती कामडा

BASS MANDIR

नंदरामपुर बास में भरेगा विशाल मेला

Rewari, Best24News
धारूहेड़ा: हरियाणा राजस्थान की सीमा से सटे धारूहेड़ा के गांव नंदरामपुरबास में बाबा बिशनदास चैरिटेबल ट्रस्ट व मेला कमेटी की ओर से आगामी 17 अक्टूबर को जागरण मेला व कुश्ती दंगल होगा।

 बाबा बिशन दास का मेला 17 को, 51 हजार का होगा कुश्ती कामडा
बाबा बिशन दास का मेला 17 को, 51 हजार का होगा कुश्ती कामडा

चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान कमलेश कुमार ने बताया कि 16 अक्टूबर की रात को बाबा के मंदिर में जागरण होगा। वहीं 17 को सुबह, भंडारा व कुश्ती दंगल होगा। मेले में अंतिम कुश्ती का कामडा 51 हजार का होगा।

मेले की तैयारियों को लेकर विरेंद्र यादव, राकेश, रामबुल, चंचल, अरविंद, रामचरण गुप्ता, संयज गुप्त व दिनेश कुमार को जिम्मेदारिया सोंपी।