Rewari: नेत्र जांच शिविर में 96 मरीजों ने करवाई जांच

धारूहेडा: गांव अलावलपुर स्थित ड़ा भीम राव अंबेडकर भवन में मंगलवार को  (Humana People to people) की ओर से  निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया गया। शिविर में 96 मरीजों की आंखों की जांच की गई। शिविर का शुभारंभ सरपंच उषा रानी ने रिबन काटकर किया।Haryana: बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा खंडित, गांव में तनाव

EYE ALWALPUR 11zon
धारूहेड़ा: नेत्र जांच शिविर का शुभारंभ करती हुई सरपंच उषा रानी

उन्होंने आमजन से ऐसे शिविरों का लाभ उठाने की बात कही। आयोजक समाजसेवी जोगेंद्र सिंह ने कहा गांव में साल मे दो बार शिविर लगाया जाता है ताकि जरूरतमंद लोग गांव में ही निशुल्क आखो की जांच करवा सके। इस मौके पर ड़ा पकंज, सुनील, नीलम व सीमा ने मरीजो की जांच की तथा परामर्श दिया।alwalpur 11zon
Rewari: सेक्टर चार से करीब 6 लाख के गहने चोरी, नोकरानी पर जताया शक
शिविर में 46 लोगो को चश्मे वितरित किए गए। इस मौके पर पूर्व सरपंच रामकिशन, जोगेेंद्र सिंह, देशराज यादव, मनजीत, बलबीर पंच, राजू पंच, नवीन मेहरा, रोहित मेहरा, कर्ण सिंह, कमल, राजबीर पंच आदि मोजूद रहे।