निजी अस्पताल पर छापेमारी कर तीन लोग काबू
रेवाडी /महेंद्रगढ: स्वास्थ्य विभाग की ओर से बार बार की जा रही छापेमारी के बावजूद लिंग जांच गिरोह का खेल खत्म नहीं हो रहा है। एक बार फिर टीम ने महेंद्रगढ शहर में स्वास्थ्य विभाग ने लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश किया है। जिसके चलते विभाग की टीम ने गांव नांगल सिरोही में एक निजी अस्पताल पर छापा मारकर महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। स्वास्थ्य विभाग ने पुलिस को शिकायत देकर केस भी दर्ज कराया
स्वास्थ्य विभाग ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस के साथ रविवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डिकॉय पेशेंट को भेजकर लिंग जांच करने वाले गिरोह को जांच करते रंगे हाथों पकड़ लिया।
स्वास्थ्य विभाग की टीम पिछले तीन दिनों से लिंग जांच गिरोह को पकड़ने का प्रयास कर रही थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा तीन दिन पूर्व एक डिकॉय पेशेंट तैयार किया गया था। जब यह डिकॉय पेशेंट तीन दिन पूर्व गिरोह के सदस्यों से मिला तो उन्होंने रविवार का समय दिया था।
Gram Dharshan Portal: विकास कार्यो में ग्रामीणों की होगी भागीदारी
डिकॉय पेशेंट ने रविवार को गिरोह के सदस्यों से संपर्क किया तो उन्होंने उसे शहर के जाटावास मोड पर बुलाया। वह बताए गए पते पर जाटवास मोड पहुंचा तो गाड़ी के अंदर ही गिरोह द्वारा लिंग जांच करके लड़की होने का दावा किया गया। इस बीच स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम पहुंच गई।
लेकिन भीड़भाड़ अधिक होने के कारण गिरोह से एक महिला व एक पुरूष डिकॉय पेशेंट को बाइक पर बैठाकर गांव नांगल सिरोही स्थित एक निजी अस्पताल पर पहुंच गए। सड़क पर यातायात अधिक होने के कारण टीम काफी पीछे रह गई। अस्पताल के बाहर गिरोह के सदस्यों की बाइक खड़ी देखी।
दोनों टीमें अंदर गए तो डिकॉय पेशेंट की जांच की तैयारी चल रही थी। इस दौरान टीम ने छापा मार दिया और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ लिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम में प्रभारी डॉ. हर्ष चौहान, डॉ. पवन यादव व अशोक कुमार शामिल थे।