BREAKING NEWSDHARUHERAREWARI
Power Cut in Rewari: धारूहेड़ा में बंद रहेगी इन फीडरों की बिजली

Power Cut in Rewari : धारूहेड़ा औद्योगिक कस्बे बिजली के तारों की मरम्मत व 66 केवी स्टेशन धारूहेड़ा से लोड शिफ्टिंग के चलते मंगलवार को कस्बे में चार फीडरों की सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक करीब 5 घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
निगम के एसडीओ आशिश मित्तल ने बताया मंगलवार, 18 मार्च को 11 केवी अरबन फीडर, 11 केवी अजीत कालोनी अरबन फीडर, 11 केवी महेश्वरी फीडर, 11 केवी मेहरा ट्रक फीडर, गोयल कालोनी फीडर, 11 केवी कांप्लेक्स फीडर की बिजली आपूति बाधित रहेगी इसके एवज में रात को अतिरिक्त बिजली दी जाएगी। Rewari News
मंगलवार को इस कार्य के चलते धारूहेड़ा के महेश्वरी, बास रोड सहित कई कालोनियों व गांवो की मंगलवार को बिजली आपूर्ति होगी बाधित रहेगी। Rewari News