नारियल फोडकर गैस पाईप का किया शुभारंभ
धारूहेडा: Rewari गांव जोनियावास में डोर टू डोर आईजीएल PNG Gas कंपनी की गैस लाईन बिछाई जा रही है। गांव के पूर्व सरपंच खजान सिंह ने नारियल फोड कर गैस लाईन बिछाने का कार्य शुरू करवाया।
Haryana News: इस साल भी रेवाड़ीवासियों को समय पर नहीं मिलेगा Water , जानिए क्यों ?
उन्होंने कहा कि पाईप लाईन बिछाने से लोगो को गैस की PNG Gas समस्या से निजात मिलेगी। अब गांव के लोगों को धारूहेडा से गैस सिलेंडर लाने पडते है जिससे काफी समय बरबाद होता है। वही सिलेंडर लाने में काफी परेशानी झेलनी पडती है।
Haryana News: इस साल भी रेवाड़ीवासियों को समय पर नहीं मिलेगा Water , जानिए क्यों ?
इस मौके पर ये रहे मौजूद: सरपंच ने ग्रामीणों ने जल्द जल्द गैस कनेक्शन लेने की अपील की। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि कार्तिक, नेहरू, पवन लाँबा, पवन एडवोकेट , संदीप ठेकेदार, नीरज लांबा , विकास लांबा, सौरव राव व अन्य ग्रामवासी मोजूद रहे।