धारूहेडा: कसबे की एक कालोनी से तीन बच्चो की मांग प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के लापता होने से पूरी कालोनी मे अफरा तफरी मच गई।
बता दे कि नंदरामपुर बास रोड स्थित एक कालोनी से महिला अचानक घर से लापता हो गया है। पति का आरोप है वह पडोसी युवक के साथ भागी है। अजीब बात तो यह है महिला के तीन बच्चे भी है ।Haryana news: पटौदी रेलवे स्टेशन का ने किया निरीक्षण
थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत मे एक युवक ने बताया कि उसने पत्नी शाम को घर से अचानक चली गई हैं वह अपने साथ दस हजार रूपए नकदी भी ले गईं।
पति का आरोप है पडोस में रह रहा कुलदीप उसे कही भगाकर ले गया है। वह भी उसी समय से गायब है। फिलहाल कुलदीप का मोबाइल भी बंद आ रहा है। पुलिस ने गुमशुदगी के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है।

















