धारूहेडा: ऑनलाइन सट्टा लगवाते एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित गैंबलिंग वेबसाइट भी चलाता था। उनके पास से दो मेबाइल, चार्जर, फ्रिटर और लैपटॉप , एलईडी , 100 से अधिक पर्ची व 3470 रूपए नकदी बरामद की है।Rewari News: हारे का सहारा के जयकारों के साथ निकाली पद यात्रा
सीआई धारूहेडा को मुखबीर से सूचना मिली थी वार्ड नंबर 4 में एक मकान में एक युवक की ओर से ओन लाईन सटटा खिलवाया जा रहा है। टीम ने उसके पास बोकस ग्राहक भेजा तो उसने पैसे लेकर टोकन नंबर दे दिया। इसी बीच टीम ने उसे दबोच लिया।
Haryana News: सरपंचो ने सडक पर काटी रात, कहा BJP-JJP के विधायकों को नही घुसने देगे गांवों में, ईंट का जबाव मिलेगा पत्थर से
काबू किए आरोपित की पहचान मेवात के वार्ड नंबर 7 के रहने वाले रोबिन के रूप मे हुई हैं आरोपी के पास से 100 नंबर की 11, 90 नंबर की 1, 80 नंबर 2, 70 नंबर की 3, 60 नंबर की 11 तथा 50 नंबर की 3 पर्ची बरामद की है। टीम ने सामान को जब्तकर उसे काबू कर लिया है।
जांच अधिकारी एएसआई मनोज कुमार ने बताया कि आरोपित के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।