Haryana के छह माह से मानदेय के लिए भटक रहे Numberdar

सीएम की कथनी व करनी मे अंतर: उदयराज

Haryana :  सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले नंबरदारो के हको का हनन किया जा रहा है I नंबरदार एसोसिएशन की मासिक  (Haryana)बैठक  उपतहसील धारूहेड़ा (Dharuhera news)  में जिला प्रधान उदयराज राव Numberdar  की अगुवाई में हुई। प्रधान ने कहा कि लंबे समय से नंबरदारो की मांगो की ओर से कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। पिछले छह माह से नंबरदार मानदेय की भटक रहे है।

NAMBARDAR

 

यादव कल्याण सभा समारोह: रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव समेत कई राजनेता आज एक मंच पर

सरकार के कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले नंबरदारो के हको का हनन किया जा रहा है।  अनदेखी पर चलो गांव की ओर से अभियान कैसे सफल होगा। नबरदारों ने सीएम के प्रति काफी नाराजगी दिखाई दी!

 

सीएम विंडो पर शिकायत: प्रेस सचिव राव योगेंद्र ने बताया कि न तो नंबरदारो के रिक्त पद भरे जा रहे है तथा नही उनको समय पर मानदेय दिया जा रहा है। सिंतबर से अब तक मानदेय नही मिला है। मानदेय की मांग को लेकर नंबरदारो ने सीएम विंडो पर शिकायत भी दर्ज करवाई। उपतहसील प्रधान गिरीराज ने कहा कि सरकार नंबरदारो के साथ अनदेखी कर रही है।

ये रहे मौजूद: इस मौके पर एसोसिएशन के सरंक्षक रूपचंद, धर्मबीर, बीरसिंह, विकास, अर्जुन, मांगेराम, रणबीर, विजयपालख् राजेद्र सिह व सुदंर लाल मौजूद रहे।