Best24News, Nuh Clash Haryana: हरियाणा के नूंह में हुए उपद्रव के 12 दिन बीतने के बावजूद छुटपुट धटनाएं नहीं थम रही है। जहां एक दिन पहले कार में जला दिया था वहीं गुरूग्राम के गांव लांगडा में उपद्रवियों ने यहां एक मीट की दुकान में आग लगा दी।Rewari: धारूहेड़ा पुलिस थाने में मुलाजिम पर हाथापाई , जाने फिर क्या हुआ ?
सारा सामान जलकर राख: बार बार पुलिस प्रशसन की ओर से अपील करने के बावजूद उपद्रवी कहीं न कहीं वारदात को अंजाम दे ही देते है। उपद्रवियों ने मीट की दुकान में आग लगा दीं जिससे सारा सामान जलकर राख हो गया।HARYANA: समुदाय विशेष के लोगों की गांवों में एंट्री रोकने वाली पंचायतों पर FIR
मामला दर्ज कर जांच शुरू: बिलासपुर पुलिस ने मीट के दुकान चलाने वाले सिकंदर की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सिकंदर का आरोप है कि धार्मिक दंगों के चलते उनकी दुकान में आग लगाई गई है।
















