Npa dharuhera news: स्वच्छता ऐप पर 12 घंटे में होगा समस्या का समाधान, धारूहेडा नपा ने जगह जगह लगाए पोस्टर

धारूहेडा: स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 में शहर का अव्वल स्थान लाने को लेकर नगर पालिका गंभीरता से काम कर रहा है। अब स्वच्छता ऐप और स्वच्छ हरियाणा ऐप पर सफाई संबंधित समस्याओं का समाधान और आसान कर दिया है। अब ऐप पर सफाई संबंधित समस्या की फोटो डालने के मात्र 12 घंटे के भीतर समाधान किया जाएगा। सफाई निरीक्षक रवि तंवर ने बताया कि
पालिका की ओर समस्याओं के निपटारे के लिए दो जोन बनाए गए है। वहीं, स्वच्छता ऐप के संबंध में नगर पालिका की ओर से कस्बा वासियों को होर्डिंग व बैनर लगाकर शहरवासियों को जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा सक्षम कर्मचारी घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। नपा सचिव अनिल कुमार ने बताया कि स्वच्छसर्वेक्षण 2022 में अच्छी रैंकिंग लाने के लिए सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए है। हमारा शहर साफ व स्वच्छ रहे, इसके लिए सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जा रहा है।
12 घंटे मे होगा समाधान: ऐप पर आने वाली सफाई से संबंधित प्रत्येक शिकायत का 12 घंटे के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए गए है। बता दें कि सफाई संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए स्वच्छता ऐप व हरियाणा ऐप बनाया गया है। गंदगी की फोटो खींचकर स्वच्छता ऐप में अपलोड करने के बाद वह सिस्टम में पहुंच जाएगी। इसके बाद समस्या का समाधान निगम कर्मचारियों की ओर से किया जाता है। अब इस ऐप पर 12 घंटे के भीतर गंदगी की फोटो डालने पर सफाई की जाएगी। शहर में जगह-जगह होर्डिंग लगाए जा रहे है, वहीं सक्षम कर्मचारियों की ओर से घर-घर जाकर शहरवासियों को ऐप के बारे में बताया जा रहा है और उनके मोबाइलों पर ऐप डाउनलोड कर समस्या के समाधान की प्रक्रिया बताई जा रही है।