धारूहेडा: दो दिन पूर्व धारूहेडा में हथियार के साथ काबू किया बदमाश शातिर बदमाश निकला। आरोपी अपने ही गांव मे एक युवक की हत्या करना चाहता था। इसी लिए उसने हरियाणा से हथियार खरीदा था। लेकिन वारदात की से पहले ही बदमाश धारूहेडा पुलिस के हत्थे चढ गया।Haryana News: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव रेवाडी में, जानिए कहां है कार्यक्रम
यहां किया था काबू: सीआइए धारूहेडा कसो 2 दिन पहले सूचना मिली थी कि एक बदमाश किस्म का लड़का धारूहेड़ा बस स्टैंड पर अपने गांव जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा है और उसके पास पिट्ठू बैग में हथियार भी है। सीआईए की टीम ने तुरंत छापेमारी करते हुए बस में सवार होने से उसे गिरफ्तार कर लिया।
74वां गणतंत्र दिवस समारोह: भारत जी-20 के माध्यम से विश्व को दिखाएगा नई राह : राव इंद्रजीत सिंह
रिमांड में हुआ खुलासा: काबू किए आरोपी की पहचान राजस्थान के जयपुर जिले के गांव खेलना में (खातियों की ढाणी) का रहने वाला सुभाष के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास देसी पिस्तौल व 10 जिंदा कारतूस बरामद किए।
हत्या के लिए खरीदा था पिस्तोल: आरोपित युवक ने स्वीकार की किया वह गांव के एक युवक की हत्या करना चाहता था। हत्या से पहले वह हथियार खरीदकर गांव जा रहा था। लेकिन आरोपी गांव जाने से पहले ही धारूहेडा दबोच लिया।
धारूहेडा: सीआईए ने हथियार के साथ काबू किया सुभाष