NH 48 News, Best24News
धारूहेड़ा: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर (NH 48 News) दिल्ली मार्ग पर जोनियावास गांव के पास काफी जलभराव हो रहा है। कुछ दिन पहले ही इस मार्ग को बनाया गया था। लेकिन जलभराव के चलते इस मार्ग पर फिर से गड्ढ हो गए।
शुक्रवार को सवारियों से भरा टेंपों पलटने से बाल बाल बच गया। इतना ही नहीं गड्डों के चलते टैंपों सर्विस लाईन पर धंस गया। काफी मशक्त् से लोगों ने उसे बाहर निकाला। बता दे कि हाईवे पर दिल्ली मार्ग पर जोनियावास गांव के पास सर्विस लाईन पर हो रहा जलभराव श्रमिको के लिए परेशानी बना हुआ है।
कंपनियों में जाने वाले बड़ी संख्या में लोग यहीं से गुजरते है। दिन में तो लोग यहां से गुजर जाते है लेकिन रात को लाइट नहीं होने से लोगो को काफी परेशानी होती है।