Breaking News Haryana : धारूहेड़ा के नपा चेयरमैन व पार्षद देंगे समूहिक इस्तीफा , जानिए क्यों ?

धारूहेड़ा: पिछले साल साल लगातार भिवाडी से काला पानी आ रहा है। शुक्रवर को नपा चेयरमैन कवंर सिंह व सभी पार्षदो के समूहिक इस्तीफे की चेतावनी से अब रेवाड़ी प्रशासन की नींद उडा दी गई है।

प्रशासन जल्द ही बीच को कोई रास्त निकालने पर मंथन कर रहा है। क्योंकि रेवाड़ी प्रशासन किसी भी कीमत पर भिवाड़ी के पानी का नहीं रोक सकता।Haryana: 300 रूपए दो, धारूहेड़ा में पूरे महीने बिजली लो…

PANI

नगर पालिका चेयरममैन सिंह ने कहा कि भिवाड़ी से आने वाले रसायनयुक्त पानी से धारूहेड़ावासियों की आफत बना हुआ है। प्रशासन की ओर से कई बार हरियाणा व राजस्थान के अधिकारियों की बैठकें भी हो चुकी हैंए लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। अब बार झूठा आश्वासन देकर गुमराह किया जा रहा है।

 

 

जनप्रतिनिधि होने के नाते सभी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि 9 जुलाई को बाजार बंद रखे जाएंगे तथा एक दिन का सांकेतिक धरना दिया जाएगा। आमजन से भी इस दिन सहयोग करने व दुकानदारो से संपूण बाजार बदं करने की अपील की गई है। Haryana: आप हरियाणा में शुरू करेगी बिजली आंदोलन, इस शहर से होगी शुरूआत

kala pani 5

सामूहिक इस्तीफा तैयार: चेयरमैन ने बताया कि उनकी ओर से सामूहिक इस्तीफा हस्ताक्षर करके तेयार किया हुआ है। सोमवार को अपने नायब तहसीलदार को पानी को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रशासन को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया जा रहा है कि अगर दूषित पानी का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो पार्षद व चेयरमैन सामूहिक रूप से इस्तीफा देंगे।Haryana: सांसद पर कसा तंज, कहा एसी कमरों में बैठकर करवाना चाहते हैं समस्या का समााधान: चिरजीव राव

इस दिन बाजार रहेगा बंद: पूरा धारूहेड़ा इस पानी को लेकर परेशान है। इसी के चलते यह निर्णय लिया गया है। दुकानदार भी एक दिन दुकान बंद कर सहयोग करने के लिए तैयार है। सभी की सहमति से ही यह निर्णय लिया गया है। हालांकि कुछ लोग इस मुददे को राजनीति रूप देने की कोशिश कर रहे है।