
Dharuhera News : धर्म जागृति संस्थान धारूहेड़ा व भिवाड़ी के सौजन्य से रविवार को जैन नसिया आर्यिका श्याद्वाद मति माता के समाधि मंदिर धारूहेड़ा में संगीतमय णमोकार महामंत्र का पाठ एवं समारोह आयोजित किया गया ।
जिसमें जैन समाज के संरक्षक विजय कुमार जैन, अध्यक्ष निवेश जैन एवं संस्था के अध्यक्ष रजत जैन एवं समस्त पदाधिकारियों के साथ बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया तथा एकता और विश्व शांति का संदेश दिया ।
इस मोके पर बच्चों की प्रतियोगिता भी आयोजित करवाई गई। बच्चो को प्रोत्साहन के लिए धर्म जागृति संस्थान की ओर से सम्मानित किया गया।Dharuhera News
इस मोके पर संस्था के सचिव अखिलेश जैन , सचिव विकास जैन , उपाध्यक्ष अमित जैन , प्रचार मंत्री अमित जैन , नवीन जैन , धर्मेन्द्र जैन , भूपेन्द्र जैन , विशाल जैन , पुनीत जैन, गौरव जैन ,लोकांत जैन आनंद जैन इत्यादि उपस्थित रहे।